![]()
*न्याय पंचायत स्तर तक संगठन को खड़ा किया जाएगा- कमल तुरैहा*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
जनपद रामपुर : 👉 रविवार 21 सितंबर को तुरैहा मछुआ समाज की बैठक में जिला अध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर संगठन को खड़ा किया जाएगा। सराए गेट स्थित बाबा रामस्वरूप तुरैहा कि समाधि संतोषी माता मंदिर पर तुरैहा मछुआ समाज की बैठक में जिला अध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा कहां की समाज के पिछड़ेपन और बेरोजगारी का मुख्य कारण शिक्षा का अभाव है। आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए समाज के लोगों को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोई भी बिखरा हुआ समाज तरक्की नहीं कर सकता। पिछड़ापन दूर करने के लिए समाज का एकजुट होना व शिक्षित होना बहुत जरूरी है। जब तक प्रत्येक परिवार शिक्षा के महत्व को नहीं समझेगा तब तक समाज का शोषण होता रहेगा। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह के आखिरी सप्ताह में लखनऊ में,,तुरैहा पंचायत,, बुलाई गई है जिसमें सभी लोग लखनऊ पहुंचेगे। इस मौके पर मुरारी लाल, रामकिशोर, गणेश राम, अर्जुन कुमार, रामगोपाल, राधेश्याम, अरविंद राज,जावेश राम , रामप्रसाद ,विनोद कुमार, अजय प्रधान जी, पूरन लाल, राजेश एडवोकेट, गोविंद राम, बाल किशोर, संजय कुमार, कमल कुमार मुन्ना भाई, रवि कुमार,राहुल,मोहित ,आकाश, नीर प्रकाश, रोहित कुमार, आदि लोग मौजूद रहे संचालन जिला महामंत्री राम सिंह तुरैहा एडवोकेट नै किया।


























