*रिकार्ड समय में चकबन्दी प्रक्रियाएं पूर्ण*

Loading

*रिकार्ड समय में चकबन्दी प्रक्रियाएं पूर्ण*

✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️

रामपुर : 👉 मा० मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर चकबन्दी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद रामपुर के ग्रामों में चकबन्दी कराने का निर्णय लिया गया था। वर्तमान में कुल 27 ग्राम चकबन्दी प्रक्रियाधीन हैं।
जिलाधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में इन ग्रामों में से जनपद की तहसील टाण्डा परगना टाण्डा के ग्राम दर्शनपुर में 24 माह में तथा जनपद तहसील व परगना बिलासपुर के ग्राम सरवरनगर में 25 माह में चकबन्दी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गयी हैं। चकबन्दी नियमों के अनुसार किसी ग्राम की चकबन्दी प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए 60 माह की अवधि निर्धारित है।
बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी श्री संजय कुमार ने बताया कि ग्राम दर्शनपुर व ग्राम सरवरनगर में चकबन्दी प्रक्रियाओं में सर्वप्रथम खेतों की नाप करते हुए अभिलेखों की दुरूस्ती एवं चक निर्माण का कार्य पूर्ण करते हुए स्थल पर चकबन्दी योजना क्रियान्वित कर ग्राम के अन्तिम अभिलेख तैयार कर धारा 52 का प्रस्ताव चकबन्दी आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ को भेजा जा चुका है। चकबन्दी
प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाने हेतु इन ग्रामों से सम्बन्धित सभी कृषकों की आम राय से चकबन्दी योजना तैयार करते हुए स्थल पर योजना पूर्ण की गयी है। इससे पूर्व ग्राम चक रफतपुर तहसील टाण्डा में माह जुलाई 2024 तक चकबन्दी प्रक्रियाएं रिकार्ड समय मात्र 08 माह में पूर्ण कर ली गयी थी।
बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी ने बताया कि चकबन्दी टीम के अथक प्रयासों से इस कार्य में ग्रामीणों का सहयोग लेते हुए यह उपलब्धि प्राप्त की गयी है, जिसके लिए कृषकों का आभार व्यक्त किया गया। इस कार्य में कृषकों का सहयोग अत्यधिक सराहनीय रहा तथा इस ग्रामों में कार्यरत चकबन्दी स्टाफ की भूमिका प्रशंसनीय रही। बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा समय से पूर्व प्रशंसनीय कार्य करने वाले सभी कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र तथा विशेष प्रविष्टि प्रदान किये जाने के निर्देश दिये गये हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर