*नर्सिंग व केयरगिवर कोर्सधारकों के लिए विदेशों में नौकरी का अवसर*

Loading

*नर्सिंग व केयरगिवर कोर्सधारकों के लिए विदेशों में नौकरी का अवसर*

*सरकारी अनुबन्ध के तहत विदेशों में रोजगार हेतु पंजीकरण प्रारम्भ*

*इजराइल, जापान, जर्मनी में केयरगिवर व नर्सिंग पदों पर भर्ती*

✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️

जनपद रामपुर : 👉 प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी श्री मनोज कुमार ने बताया कि इजराइल, जापान, जर्मनी में नर्सिंग कोर्स किए गए व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया में भारत सरकार एवं इजराइल, जापान, जुर्मनी सरकार के मध्य हुए अनुबन्ध के अन्तर्गत एनएसडीसी क्रियान्वयन संस्था नामित है। एनएसडीसी इंटरनेशनल लि0 द्वारा इस कोर्स को करने वाले व्यक्तियों को इजराइल, जापान जर्मनी भेजे जाने की कार्यवाही की जानी है।
उन्होंने बताया कि इजराइल में केयरगिवर व पंशेंटकेयर पद हेतु प्रतिमाह 131818 वेतन, आयु सीमा 25 से 45 तक, सम्बन्धित ट्रेड में कम से कम 04 वर्ष का कार्य अनुभव, जर्मनी में नर्सिंग पद हेतु प्रतिमाह 229925 वेतन, आयु सीमा 24 से 40 वर्ष तक तथा सम्बन्धित ट्रेड से कम से कम 01 वर्ष का अनुभव एवं जापान में केयरगिवर व केयरटेकर पद हेतु प्रतिमाह 116976 वेतन, आयु सीमा 20 से 27 वर्ष एवं सम्बन्धित ट्रेड में कम से कम 04 वर्ष 03 माह का कार्य अनुभव होना चाहिए। अन्य सम्बन्धित शर्तें एवं अर्हताएं सेवायोजन विभागीय पोर्टल पर उल्लिखित है।
उन्होंने बताया कि इस हेतु अर्हता प्राप्त इच्छुक अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग के एकीकृत पोर्टल पर जॉबसीकर के रूप में जाकर इजराइल, जापान, जर्मनी हेतु पंजीकरण कराना है। ट्रेड से सम्बन्धित जनपद के निर्माण श्रमिकों हेतु रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा प्रारम्भ हो गयी है। अधिक जानकारी के लिए सेवायाजन कार्यालय रामपुर अथवा कॉल सेंटर नम्बर-155330 के माध्यम से प्राप्त् की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर