

![]()
*उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विकास भवन परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
रामपुर : 👉उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद स्तर पर विकास भवन परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 राज्य सूचना आयुक्त श्री सुधीर कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ख्यालीराम लोधी, जिलाधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री हरीश गंगवार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर मा0 राज्य सूचना आयुक्त, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों से विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई।
कार्यक्रम के दौरान विकास भवन सभागार में राष्ट्र प्रेरणा स्थल, लखनऊ से मा0 गृह मंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण भी देखा गया। साथ ही जनपद में संचालित विकास कार्यों से संबंधित डाक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया।
मा0 राज्य सूचना आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पूरे प्रदेश में हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 से उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस निरंतर मनाया जा रहा है। वर्ष 2018 में “एक जनपद-एक उत्पाद” की परिकल्पना की गई थी, जो आज पूरे देश में सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 से “एक जनपद-एक व्यंजन” योजना का शुभारम्भ किया गया है, जिससे प्रत्येक जनपद को अपने विशिष्ट व्यंजन के माध्यम से नई पहचान मिलेगी तथा युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। कानून व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है तथा निवेश के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व प्रगति हुई है। प्रदेश में योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है तथा सड़कों सहित आधारभूत संरचना का व्यापक विकास हुआ है। “विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश” की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका है।
कार्यक्रम के दौरान उद्योग विभाग द्वारा 05 उत्कृष्ट उद्यमियों श्री अर्जित गर्ग मैसर्स नीरू मेंथाल, श्री नरेश सिंघल मैसर्स होटल ओपल एवं यूपी-22, श्री व्योम वार्ष्णेय मैसर्स ईको आर्गेनिक, श्री श्रीष गुप्ता मैसर्स रेडियन्स पार्क एवं श्री अनिल राठौर मैसर्स इंडियन टोनर्स को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत श्रीमती प्रीति मुरसैना को कम्प्यूटर सेंटर की स्थापना हेतु तथा श्री अमर पाल पनवड़िया)को इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग सर्विस उद्योग की स्थापना हेतु रूपये 02-02 लाख का ऋण प्रदान किया गया तथा श्री संजय कुमार निवासी मिलक को फूड रेस्टोरेंट की स्थापना हेतु रूपये 05 लाख का ऋण उपलब्ध कराया गया।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत 12 लाभार्थियों को टूल किट वितरित की गई। कृषि विभाग द्वारा 04 कृषकों को नवाचार के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। युवा कल्याण विभाग द्वारा 08 खिलाड़ियों को खेल किट वितरित की गई। एनआरएलएम विभाग द्वारा 05 लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा उत्कृष्ट पशुपालकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा बेहतर कार्य करने वाले 06 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 08 आशा कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया। श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत 07 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में शासन की मंशानुसार योजनाओं का प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। जनपद में कराए गए विकास कार्यों की रैकिंग में रामपुर मण्डल में प्रथम स्तर पर एवं प्रदेश स्तर पर 08वें स्थान पर है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री गुलाब चन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दीपा सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


































