

![]()
*जच्चा की मौत पर परिजनों का हंगामा, पुलिस ने कराया शांत*
*शव का पीएम कराने के लिए साफ इंकार*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
बिलासपुर।👉सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ऑपरेशन के बाद एक जच्चा की मौत हो गई।परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया।परिजनों ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मीनगर निवासी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने अपनी 25 वर्षीय गर्भवती पत्नी प्रीति श्रीवास्तव को सोमवार शाम तबीयत बिगड़ने पर सीएचसी में भर्ती कराया था।मंगलवार दोपहर करीब दो बजे ऑपरेशन के बाद प्रीति ने एक बच्चे को जन्म दिया।इसके तुरंत बाद उनकी पत्नी की हालत अचानक बिगड़ गई और उनकी मृत्यु हो गई।राहुल श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि इलाज के दौरान अस्पताल स्टाफ द्वारा गंभीर लापरवाही बरती गई,जिसके कारण उनकी पत्नी की जान चली गई।हंगामे की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह और कस्बा चौकी प्रभारी योगेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।उन्होंने हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और घटना की जानकारी ली।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की,लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजन पंचनामा कराने और कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से मना कर रहे हैं।वहीं,चिकित्साधीक्षक डॉ.अजीज हसन अंसारी ने आरोपों को निराधार बताया।उन्होंने कहा कि परिजन महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाए थे।सफलतापूर्वक ऑपरेशन के बाद महिला ने बच्चे को जन्म दिया था।


































