जेल में दोस्त बने फिर घर में डाल दिया डाका,मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

Loading

रामपुर।जेल में दोस्त बने तीन शातिर बदमाशों ने घर में डांका डाल दिया।पकड़े जाने पर बदमाशों गृह स्वामी पर लाठी से जानलेवा हमला बोल दिया।धरपकड़ शुरू हुई तो मुठभेड़ में दो बदमाशों को पुलिस दबोच लिया।घटना सैफनी थाना क्षेत्र की है। बीती 6 मई की रात वैरुआ गांव निवासी राहत के घर में तीन बदमाशों ने डाका डाला था।बदमाश ने घर मे रखी 19 हजार की नगदी व सोने के कुंडल लेकर घर की दीवार फांदकर भाग रहे थे। इस दौरान राहत की आंख खुल गयी और उसने एक बदमाश को दबोच लिया।साथी को घिरा देख बदमाशों के हाथ पांव फूल गए।उन्होंने राहत के ऊपर लाठी से जानलेवा हमला कर दिया तथा साथी को छुड़ाकर फरार हो गए।घर में डाका डालने व जानलेवा हमले की सूचना राहत के ने पुलिस को दी थी। इस दौरान राहत ने एक बदमाश की पहचान भी पुलिस को बताई थी।पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच व बदमाशों की तलाश में जुट गई थी।मुकदमा पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने घटना के सफल व शीघ्र अनावरण हेतु तीन टीमों का गठन किया था। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अरमान पुत्र बुद्धा निवासी गंजो वाली मिलक थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद तथा इरफान पुत्र बुद्धा निवासी गंजो वाली मिलक थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद के नाम प्रकाश में आये थे।मुखबिर की सूचना पर रविवार को चन्द्रपुर कला जाने वाले रोड पर पैट्रोल पम्प से आगे बैरुआ गांव को जाने वाले कच्चे रास्ते पर थाना सैफनी पुलिस द्वारा घेराबन्दी की गई तो दो बदमाश जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास करने लगे।पुलिस टीम द्वारा बचते बचाते घेराबंदी कर दोंनो बदमाशों को पकड लिया। पूछताछ में बदमाशों ने बताया गया कि जेल में हम दोनो की मुलाकात नावेद पुत्र वारिस निवासी ग्राम पुराना ललवारा थाना सैफनी जनपद रामपुर से हुई थी।वहाँ पर हम तीनो लोगो की दोस्ती हो गयी थी।बीती पांच मई को नावेद ने अपने घर ग्राम पुराना ललवारा पर हम दोनो को बुलाया था । हम दोनो नावेद के घर आये थे, तभी नावेद नें हम दोनों को बताया कि हम लोगो के मुकदमो की पैरवी में काफी पैसा खर्च हो रहा है।मेरे पडोस के गाँव बैरुआ में राहत जान के घर पर काफी नकदी होने की सूचना मिली है, चलो आज उसके घर में घुसकर पैसे लूट लेते है।बीती पांच मई की मध्य रात्रि में ही ग्राम बैरुआ में राहत जान के घर में दीवार फान्द कर हम तीनो घुस गये थे।तीनों ने घर के अन्दर रखी अलमारी से 19 हजार रुपये एवं एक जोडी कानो के कुण्डल चोरी कर लिये थे तथा हम दोनो लोग दीवर फांद कर बाहर निकल गये, किन्तु नावेद को राहत जान नें पीछे से पकड लिया तभी हम दोनो लोगो ने अपने साथी नावेद को छुडाने के लिए ईटो से राहत जान के ऊपर हमला कर दिया तथा राहत लहूलुहान हो गया, तभी हम तीनों लोग मौका पाकर वहाँ से चले आये तथा रास्ते में एक बिना दरवाजे के घर पर नजर पडी तो उसमें भी लूटपाट के इरादे से घुसे तो बरामदे में चारपाई पर लेटी महिला के कानो में पहने कुण्डलो को खीचकर लेकर भाग आये।लूटपाट करने के बाद हम तीनो लोग नावेद के घर ग्राम पुराना ललवारा आ गये थे, जहाँ हम तीनो लोगो नें लूटे गये कुण्डलो व पैसो का बटवारा किया था।बटवारे में नावेद के हिस्से में लूटे हुए कानो के कुण्डल व दुरिया तथा हम दोनो के हिस्से में 9500-9500 रुपये आये थे। हम लोगो के पास से पैसे बरामद हुए है ये उन्ही लूट के पैसो में से बचे हुए है बाकि पैसे अब तक हम दोनो लोगो नें खर्च कर चुके हैं।पकड़े गए अरमान इरफान के कब्जे से एक-एक 12 बोर का अवैध देशी तमंचा व दो कारतूस तथा घर से चोरी किये हुए 9900 रुपये व एक काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद हुई।पुलिस क्षेत्राधिकारी शाहाबाद ने बताया कि अरमान थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद से प्रचलित हिस्ट्रीशीटर है तथा पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं जिनका आपराधिक रिकॉर्ड खोजा जा रहा है।पुलिस अग्रिम कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर