*जौहर विश्वविद्यालय में ऑपरेशन सिंदूर का जश्न तिरंगा यात्रा में उत्साहित विद्यार्थियों ने लगाए नारे*
*”देश की मिट्टी में सोना है,देश की मिट्टी में हीरा है, देश की मिट्टी में जीवन है,देश की मिट्टी में जीना है:प्रोफेसर ज़हीरुद्दीन*
भास्कर न्यूज टुडे/ आर के कश्यप की रिपोर्ट
रामपुर।मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में शनिवार को प्रोफेसर ज़हीरुद्दीन के निर्देशन में
तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया,जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।इस अवसर पर छात्रों ने राष्ट्रीय ध्वज को हाथों में लेकर विश्वविद्यालय परिसर में यात्रा निकाली और देशभक्ति गीतों के साथ अपने देश प्रेम का इजहार किया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रोफेसर ज़हीरुद्दीन ने कहा कि तिरंगा यात्रा हमें राष्ट्रीय एकता और अखंडता के महत्व को समझाने का एक अवसर प्रदान करती है और हमें अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराती है।कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ावा देना था।देश के लिए जीना,देश के लिए मरना,यही सच्ची देशभक्ति है।ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकालकर जश्न मनाया गया। इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और भारतीय सेना की वीरता का सम्मान किया गया ।