*ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर तराई किसान यूनियन का बिलासपुर में प्रदर्शन*
*मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर समाधान की मांग*
भास्कर न्यूज टुडे/ आर के कश्यप
बिलासपुर।तराई किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और उसके बाद तहसीलदार की मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर समाधान की मांग की।शनिवार की दोपहर हाईवे स्थित नवीन मंडी के टीनशैड में संगठन के तमाम कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष स.तेजिंदर सिंह विर्क के नेतृत्व में एकत्र हुए जहां सबसे पहले पंचायत का आयोजन किया गया।इसके पश्चात सभी जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए स्थानीय तहसील पहुंचे और उप जिलाधिकारी अनुराग सिंह की गैरमौजूदगी में तहसीलदार निश्चय कुमार से मिले और उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में मक्का की फसल के लिए जिला स्तर पर कलस्टर स्थापित कर फसल को सुखाने और खरीदार की व्यवस्था कराए जाने,कृषि उपकरणों पर जीएसटी बंद किए जाने,बिजली निजीकरण के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों का शोषण बंद किए जाने,आग लगने के बाद किसानों को मंडी समिति की ओर से मिलने वाले मुआवजे की राशि 3 हजार अनिवार्य किए जाने,गन्ना किसानों की भाव में 5 सौ रुपए प्रति क्विंटल बढ़ोत्तरी किए जाने,भाखड़ा डैम से निकलने वाली नहरों में पानी छोड़े जाने,घरैलू बिजली 300 सौ यूनिट फ्री दिए जाने, राजस्व विभाग द्वारा किए जा रहे किसानों से शोषण उत्पीड़न बंद किए जाने आदि मांगे प्रमुख थी।इससे पूर्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में किसान त्रस्त है,सरकारी योजनाओं की लूट हो रही है।अधिकारी निरंकार हो रहे हैं और सरकार के मंत्री दोनों हाथों
से लूट मचा रहे हैं।कहा कि संगठन यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा और भष्ट्रचार के खिलाफ हमेशा संघर्षशील रहेगा।इस मौकें पर नदीम यार खां,नजीब खां, खुशवंत सिंह,टिंकू गंगवार, बलवीर गंगवार,शीतल सिंह,खालिद खां,साहब सिंह कोटिया, सद्दाम पाशा, पंकज यादव, दलविंदर सिंह,राम स्वरूप गंगवार, गुरजीत सिंह चीमा,विक्रमजीत सिंह हुंदल,कादिर पाशा, परमजीत सिंह,अजूब यादव, दिनेश कुमार, गुरमीत सिंह ढिल्लों आदि मौजूद रहे।