*क्षमता से अधिक बजन पाए जाने पर दो डंपर के खिलाफ सीज करवाई*
*पुलिस और एआरटीओ ने की संयुक्त रूप से कार्रवाई*
भास्कर न्यूज टुडे/ आर के कश्यप
मसवासी(रामपुर)। पुलिस और उप संभागीय परिवहन अधिकारी ने क्षमता से अधिक रेत पाए जाने पर दो डंपर के खिलाफ सीज कार्रवाई की है जिस खनन धंधेबाज में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार की देर रात चौकी के उप निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा, उपसंभागीय परिवहन अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव दलबल के साथ काशीपुर मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान पट्टी कला दिशा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार दो डंपर को रोक लिया रॉयल्टी में मानक के अनुरूप क्षमता से अधिक वजन पाया गया दोनों अधिकारियों ने धर्म कांटे पर ले जाकर बजन की जांच की तो वजन अधिक पाया गया अधिकारियों की टीम ने दोनों डंपर को अपने कब्जे में ले लिया और सीज कार्रवाई कर दोनों डंपर को मानपुर तिराहा चेक पोस्ट पर खड़ा कर दिया है अधिकारियों की इसकारवायी से खनन धंधेबाज में हड़कंप मच गया है। उप निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया की क्षमता से अधिक वजन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।