थाना एएचटीयू व जिला चिकित्सालय की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया अभियान
21 दुकानदारों पर 6900 रूपए का जुर्माना लगाया
भास्कर न्यूज टुडे/ आर के कश्यप की रिपोर्ट
रामपुर।पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र के निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव रामपुर के कुशल निर्देशन में थाना एएचटीयू पुलिस व जिला चिकित्सालय की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को थाना सिविल लाइन,थाना पटवाई व थाना शाहाबाद क्षेत्रान्तर्गत स्कूल कॉलेज, गेट के 200 मीटर के अंतर्गत व सार्वजनिक स्थान पर तम्बाकू, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट आदि नशीले पदार्थ बेचने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें कोटपा अधिनियम के धारा 6(A ) व 6(B)के अंतर्गत 21 दुकानदारों का चालान किया गया तथा 6900 रुपए जुर्माना रोपित कर जुर्म से अवगत कराते हुए विधिक कार्यवाही की गई।