*औषधि निरीक्षक ने मोरी गेट पर की छापेमारी, 17.72 लाख की दवायें सीज।*

Loading

*औषधि निरीक्षक ने मोरी गेट पर की छापेमारी, 17.72 लाख की दवायें सीज।*

*जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध औषधियों की बरामदगी पर अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज करायी गयी एफआईआर।*

✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏

जनपद रामपुर : 👉जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देशन में प्राप्त सूचना के आधार पर औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ जनपद रामपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित मोरी गेट के एक गोदाम में छापेमारी के दौरान अवैध कन्डेक्टस टी आर 100 मि.ली. की कफ सीरप की 11893 बोतल बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 17,72,057 रुपये है।
छापेमारी में एनडीपीएस(नार्कोटिक ड्रग्स एक्ट)अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत पुलिस बल द्वारा थाना कोतवाली, मोरी गेट से 02 अभियुक्तों अब्दुल कादिर पुत्र मोहम्मद तालिब निवासी करीमपुर गरबी, रामपुर एवं तहसील टांडा के एहसान नूरी पुत्र इरफान अली निवासी परसुपुरा थाना सहित अनीश पुत्र अफसर अली निवासी बाजा वाला थाना अजीम नगर वर्तमान पता मोहल्ला नूरी गेट थाना कोतवाली, रामपुर (मौके से फरार हो गया) के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी गई है।
औषधि निरीक्षक ने बताया कि बरामद की गयी समस्त औषधियों को सीज़ कर दिया गया है और नियमानुसार 01 नमूना जांच हेतु लिया गया है, जिसकी परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने पर और विवेचना के उपरान्त सक्षम न्यायालय में वाद दाखिल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर