*यूपी के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी*

Loading

*यूपी के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी*

👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏

यूपी में मानसून जमकर बरस रहा है । यूपी के 29 जिलों में बारिश का भारी अलर्ट जारी हुआ है वहीं यूपी के 48 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी है ।24 घंटे में प्रदेश के 56 जिलों में 6.1 मिमी बारिश हुई ।इस सीजन का अब तक 142.3 मिमी बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 13 प्रतिशत ज्यादा है

👉वाराणसी में गंगा का जलस्तर एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है गंगा 62.62 मीटर पर बह रहा हैं। यहां खतरे का निशान 71.262 हैं।

👉मिर्जापुर में लगातार बारिश से शनिवार दोपहर पहाड़ दरक गए। रीवा नेशनल हाइवे पर एक किमी के दायरें में 6 जगहों पर भूस्खलन हुआ । यहाँ तक कि पहाड़ से मिट्टी, मलबा और पत्थर हाइवे पर आ गया ।

👉*उत्तर प्रदेश का मानसून
—————————————
मीटर*
—————————————-

👉24 घंटे में बारिश=6.2 मिमी
👉1 जून से अब तक हुई
बारिश=142.3 मिमी
👉अब तक होनी थी=125.6 मिमी
👉 ज्यादा/ कम= +13 प्रतिशत

👉 नोट:- यह आंकड़े 5 जुलाई तक के हैं ।

👉उन्नाव में हर घंटे 2 सेटीमीटर तेजी से बढ़ रही गंगा उन्नाव के पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश और पश्चिमी राज्यों के बांधों से छोड़े जा रहे पानी से गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है ।
केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, शुक्लागंज मेंगंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे बाढ़ का खतरा है गुरुवार शाम जलस्तर 110.290 मीटर था, जो कि शुक्रवार शाम तक 110.710 मी. पहुंच गया ।
👉 राजधानी लखनऊ में सुबह से तेज धूप निकली हुई हैं वार्म नाइट से भी लोग परेशान रहे । हालांकि मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक बारिश की संभावना जताई है । मानसून एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है मौसम विभाग ने 6 से 8 जुलाई तक हल्की से मध्य बारिश का अलर्ट जारी किया है इस बीच राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 33 C दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.9
डिग्री सेल्सियस कम रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर