* मेरठ में बीच सड़क महिला को KISS कर भागा युवक*
*मेरठ में बुर्का पहनकर जा रही थी महिला तभी बिना नंबर की बाइक से आया युवक*
भास्कर न्यूज टुडे/ आर के कश्यप की रिपोर्ट
मेरठ: मेरठ में बीच रास्ते में शोहदे ने महिला को किस किया । बुर्का में महिला एक लड़की के साथ गली से गुजर रही थी तभी सामने से बाइक सवार एक युवक आया महिला के पास आकर उसने बाइक रोकी,किस किया और कमेंट करते हुए वहां से फरार हो गया ।
घटना के बाद महिला एकदम से चौंक जाती है चीखते हुए आरोपी को गाली देती है। तब तक आरोपी तेज दफ्तर से भाग जाता है आरोपी की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं था। पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है ।वारदात 20 मई की लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमद नगर की है ।जिसका वीडियो आज सामने आया है ।