*राष्ट्रीय गरीब कल्याण संघ (रजि०) की बैठक रामपुर के मौ०. कोठी खास बाग में हुई*
भास्कर न्यूज़ टुडे/आर के कश्यप (प्रधान संपादक)
रामपुर :आज दिनांक 1/6/2025 दिन रविवार को राष्ट्रीय गरीब कल्याण संघ रजि0 कि बैठक मौ0 कोठी खास बाग़ रामपुर में प्रदेश अध्यक्ष अनिल राज के नेतृत्व में सम्पन्न हुई । जिसमें श्रीमती विमला देवी को महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष
नवीन कुमार सोनू को प्रदेश महासचिव,सचिन कुमार को जिला प्रभारी रामपुर,सईद खान को जिला अध्यक्ष रामपुर
रजनीकांत को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामपुर,मोहित कुमार, मनोज कुमार,सुभान अली जिला सचिव,एवं कौशल कुमार को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया, सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी गई । और संगठन में पूरी ईमानदारी, निष्ठा पूर्वक,पूरी लगन के साथ संगठन को आगे बढ़ाने पर विचार विमर्श किया और संगठन का विस्तार बड़े स्तर पर करने पर निर्णय लिया गया ।राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम नरेश वाल्मीकि ने कहा कि संगठन का जितने बड़े स्तर पर विस्तार होगा संगठन उतना ही और अधिक मजबूत होगा और हम भी मजबूत होंगे और हमारा संगठन भी मजबूत होगा ।
राष्ट्रीय गरीब कल्याण संघ रजि0 भारत आपके उज्जवल भविष्य कि कामना करता है इस अवसर पर अमानत रज़ा, लक्ष्मण राठौर, प्रेम किशन शर्मा, बब्लू अन्सारी, राजू नरेश, बाबू हसन, राहुल नरेश,सोनल भारती एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।