*बिलासपुर में प्रशासन ने बैठक कर ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व पर मांगा सहयोग*
*नवनियुक्त SDM साहब ने कहा त्योहार को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए*
*नई परम्परा डालने पर सख्त मनाही शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई*
भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप( प्रधान संपादक)
बिलासपुर : रामपुर की तहसील बिलासपुर के नव
_________ नियुक्त SDM अरूण कुमार ने कहा कि आगामी *ईद-उल-जुहा* (बकरीद) के पर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाये और कोई भी नई परम्परा न डाले, उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। एसडीएम बुधवार की शाम 6:00 बजे स्थानीय कोतवाली परिसर के टीनशैड में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थें। उन्होंने कहा *ईद उल जुहा* ( बकरीद) के पर्व के दौरान पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए पर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाकर एकता का परिचय दें । साथ ही खुले में कुर्बानी न की जाए । इसके अलावा प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न करें शासन से जारी गाइड लाइन का पालन अवश्य करें और दूसरे लोगों से भी करायें, अन्य लोगों को भी जागरूक करें। एसडीएम साहब ने चेतावनी दी है । माहौल खराब करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा । और उनके विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि नगरीय व ग्रामीण इलाकों में घटित होने वाली हर छोटी-बड़ी घटनाओं के बारे में पुलिस का सहयोग करें क्योंकि शरारती तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है, इसलिए कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करते रहे। इस मौकें पर- खंड विकास अधिकारी, राजेश कुमार,प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह,धन्नूमल बंसल,मोहम्मद सलीम वारसी,गुच्छन खां,अहमद नबी,रियासत मियां,मोहसिन खां,जमील अहमद,जोगपाल सिंह,मोहम्मद नावेद,सैयद फरमान मियां,अंशुल अग्रवाल,ज़ैद हसन आदि मौजूद रहे।