*कोमल विशाल सेवा समिति द्वारा वृक्ष रोपण संग तरबूज का किया भंडारा*
भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप (प्रधान संपादक)
रामपुर : निर्जला एकादशी के पवन दिन में कोमल विशाल सेवा समिति द्वारा नगर स्थित गौशाला में तरबूज का भंडारा कर 33 कोटी देवी देवताओं गौ माता में निवास करते हैं उन्हें इस निर्जला एकादशी की भीष्म गर्मी में तृप्त करने की एक अनोखी मिसाल को कायम करने की भरपूर कोशिश समिति द्वारा की गई इसी के संग पास में महादेव स्थित प्रांगण कोसी मंदिर में वृक्षारोपण कर सृष्टि के सुंदरता को बनाए रखने का दृढ़ संकल्प लिया अध्यक्ष कमल जी ने बताया हमारी समिति हमेशा से ही जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि को ध्यान में रखते हुए समाज के हित में कार्य करने का प्राण लेती है और इस सेवा में आए हुए सभी सामाजिक महान अनुभूति सज्जनों का आभार व्यक्त करती है। विशाल कुमार प्रबंधक कोमल विशाल सेवा समिति सुनीता सैनी जी पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य, प्रमोद आहूजा जी क्षेत्रीय संयोजक, मंडल अध्यक्ष राजू सुमन जी,अध्यक्ष तुरैहा समाज कमल तुरैहा जी पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा पारुल अग्रवाल जी, कोमल मित्तल, जी बीना अग्रवाल जी, लाल सिंह प्रजापति,जी पूर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्र सक्सेना जी, जितेंद्र जी संस्कार कुमार, शिवराज सरनअग्रवाल,सुनीता भाटिया,प्रीति भाटिया,ललिता भाटिया, पुष्पा भाटिया, शाम अरोड़ा, गीता अरोड़ा, आशा अरोड़ा, सोनिया अरोड़ा आरती शर्मा रितु शर्मा अनुष्का जी दारा सिंह आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे ।