*बिलासपुर में जरूरतमंदों के लिए अन्नपूर्णा भोजनालय की शुरुआत*
*बिलासपुर में 10 रुपये में मिलेगा शुद्ध पौष्टिक भोजन-जैन मिलन की पहल*
आज तक न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप (प्रधान संपादक)
बिलासपुर: नगर पालिका परिषद बिलासपुर के अध्यक्ष चित्रक मित्तल ने कहा कि जैन समाज की यह एक अनूठी पहल है । जैन मिलन द्वारा जनहित में संचालित किए गए भगवान महावीर अन्नपूर्णा भोजनालय पर गरीब, निर्धन, असहायों को मात्र कुल ₹10 में शुद्ध स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन की थाल मिल पाएगी । यह एक अनूठी पहल के साथ सराहनीय कदम भी हैं । जिसको बिलासपुर की गरीब जनता हमेशा इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए जैन समाज को याद करती रहेंगी । वह शुक्रवार की दोपहर नगर के केमरी रोड पर पटेल चौक के निकट पालिका के सहयोग से जैन मिलन द्वारा संचालित भोजनालय के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थें ।उन्होंने कहा कि जैन समाज सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं । और उनकी यह एक अनोखी पहल हैं । जिसको बिलासपुर वासी हमेशा याद रखेंगे, चित्रक मित्तल ने कहा कि जब उन्होंने नगर पालिका का कार्यभार संभाला तब उन्हें भोजनालय खोलने का समाज द्वारा दिया गया सुझाव बहुत ही सराहनीय लगा लेकिन भूमि चिन्हित नहीं हो पा रही थी । इसके पश्चात केमरी रोड पर भूमि चिन्हित कर इस रसोई का निर्माण पालिका द्वारा कराया गया जहां निर्धन, गरीब, असहायों को मात्र ₹10 में भरपेट शुद्ध भोजन उपलब्ध हो पाएगा । उन्होंने कहा कि गत दिनों जैन मुनि नगर आए थे । उन्हें पता चला कि वह कुओं का पानी पीते हैं उसके लिए गांव में जाना पड़ता है उन्होंने घोषणा की 10 दिनों के भीतर वह पांच कुओं का जीर्णोद्धार करेंगे अब मुनियों को बाहर का पानी पीने के लिए जाना नहीं पड़ेगा,वहीं ब्लाक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख ने कहा कि जैन समाज पूर्व से ही जनहित कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता आ रहा है,यह कदम सराहनीय है इससे अन्य समाज भी जागरूक होगा।उधर पालिकाध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख ने भोजनालय का संयुक्त रूप से फीता काटकर भोजन की क्वालिटी जांचने के बाद थाल निर्धन, असहायों को अपने हाथों से परोसी। इस मौकें पर तहसीलदार शिवकुमार शर्मा,बीडीओ राजेश कुमार,चीनी मिल जीएम आरके जैन, धन्नूमल बंसल,डा.वीके जैन,प्रदीप जैन,योगेश जैन,संदेश कुमार जैन,दिनेश जैन सेठी, धर्मपाल जैन,विनोद जैन,हिमांशु जैन, शालिनी जैन,प्रिया जैन आदि मौजूद रहे।