*कुपोषण रोकने के लिए 15 जुलाई से सम्भव अभियान प्रारम्भ।*
*जनपद की 100 आंगनबाड़ी केंद्रों पर होगा बच्चों के वजन व लम्बाई का परीक्षण।*
भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
रामपुर: बच्चों में कुपोषण की रोकथाम के लिए संभव अभियान 5.0 की शुरुआत की जा रही है। जिसके तहत जनपद रामपुर के 100 ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र जिन पर कुपोषित बच्चों की संख्या सर्वाधिक है, उन प्रत्येक केंद्र पर नोडल अधिकारी के रूप में अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटी जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर लगायी गयी है।
इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए विकास भवन सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि नामित नोडल अधिकारी 15 जुलाई 2025 को अपने आवंटित आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचकर 0-5 वर्ष के बच्चों का वजन, लंबाई अपने सामने लेकर पोषण ट्रैकर एप पर फीड करायेंगे, जिससे कि आंगनबाडी केन्द्र पर पंजीकृत बच्चों की पोषण श्रेणी के बारे में सही-सही जानकारी प्राप्त हो सके और इसके अनुरुप ही उन बच्चों का पोषण प्रबन्धन किया जा सके।
उन्होंने बताया कि इन 100 केन्द्रों पर मिशन मोड में यह कार्यवाही की जा रही है, इसमें नामित नोडल अधिकारी के साथ-साथ सह नोडल के रुप में एएनएम तथा मोबाइलजर के रुप में ग्राम पंचायत सहायक, टीचर, आशा, कोटेदार, उन ग्राम पंचायत की अन्य आँगनबाडी कार्यकत्री / सहायिकाओं को लगाया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि माह जुलाई से सितम्बर तक बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग सयुक्त प्रयासों से सम्भव अभियान का संचालन किया जा रहा है, जिसमें कुपोषित बच्चे एवं एनीमिक गर्भवती मातायें लक्षित समूहों के रुप में हैं। इन्हें पोषण प्रबन्धन के माध्यम से अगले तीन माह में कुपोषण की श्रेणी से बाहर करने का लक्ष्य सम्भव अभियान के तहत निर्धारित किया गया है।