
*बार वेलफेयर एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सबील लगाकर गर्मी में लोगों की भुजाई प्यास*
भास्कर न्यूज़ टुडे/आर के कश्यप (प्रधान संपादक)
स्वार(रामपुर) लगातार पड़ रही भीष्म गर्मी के चलते बार वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने तहसील के बाहर सबील लगाकर लोगों को मीठा शरबत पिलायाl जिससे राहगीरों को गर्मी में कुछ राहत मिली l
कई दिनों से पढ़ रही गर्मी अपने लोगों का जीना दूभर कर रखा है बुधवार कोबार वेलफेयर एसोसिएशन के वकीलों ने गर्मी के मौसम में राहगीरों को राहत दिलाने के लिए तहसील के सामने ठंडे शर्बत का वितरण किया। इस दौरान लोगों को गर्मी से राहत मिलीl शरबत पीने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड पड़ी लोगों ने अधिवक्ताओं के इस कार्य की सराहना की
इस दौरान राशिद खान, मोहम्मद जुनैद, नौशाद आलम, आसिफ अंसारी, यासर खान, इरफान अहमद, एम जिया मलिक आदि वकील मौजूद रहे।

 
									 
	

























 
			 
			