*भाजपा नेता ने डीएम को पत्र भेजकर की शिकायत*
*टांडा से मसवासी आ रही हाई टेंशन लाइन को इंसुलोडेड में परिवर्तन की मांग की*
भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप (प्रधान संपादक)
मसवासी(रामपुर)।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंत्री संदीप सिंह ने बुधवार को जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह को पत्र भेज कर अवगत कराया है कि टांडा से दड़ियाल होकर मसवासी पहुंच रही तैतीस हजार केवी लाइन में पेड़ों की टहनियों टकराने से ब्रेकडाउन हो जाता है जिससे मसवासी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति घंटो बाधित रहती है। भाजपा नेता शिकायत की है कि पेड़ों की टहनियों छाटने के लिए वन विभाग एन ओ सी नहीं देता है। जिससे मामूली हवा में एचटी लाइन के तार टहनियों से टकराते हैं और बिजली आपूर्ति घंटे के लिए बाधित हो जाती है जिससे क्षेत्र वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बिजली विभाग के आला अधिकारियों से शिकायत के बाद भी इंसुलेटेड तारों की लाइन नहीं डाली जा रही है जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। बिजली विभाग भी लोकल फालतू दूर करने में घंटे का समय व्यतीत कर देता है जिससे क्षेत्र वासियों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ता है।भाजपा नेता ने जिलाधिकारी से हाई टेंशन के लाइन इंसुलेटेड करने की मांग की है।