*भारतीय अधिवक्ता संघ रामपुर ने राम चौक ज्वाला नगर में ठंडे छाछ का वितरण किया*
भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप (प्रधान संपादक)
रामपुर: भारतीय अधिवक्ता संघ रामपुर ने भीषण गर्मी को देखते हुए , जनहित में *आज दिनांक 12/6/25, दिन गुरुवार* को भारतीय अधिवक्ता संघ रामपुर एवं जनपद के महत्वपूर्ण संगठनों के सहयोग से आज *राम चौक ज्वालानगर* पर ठंडे छाछ का वितरण किया गया जो कि सुबह ग्यारह बजे से आरंभ हुआ और दोपहर दो बजे तक चला।
लोकहित के इस पुनीत कार्य में सभी समाजिक व्यक्तियों ने बहुत उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम की क्षेत्र की जनता ने और जनप्रतिनिधियों ने बहुत सराहना की और कुछ सम्मानित बुजुर्गों ने इस पुनीत कार्य के लिए टीम को आशिर्वाद प्रदान किया और भविष्य में लोकहित के ऐसे कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।
अधिवक्ता गणों में – विनोद कश्यप, सोम वर्मा, ऋषभ सक्सेना, मुदित सक्सेना, राजीव रतन श्रीवास्तव, शुभम सक्सेना, सभासद गण में संजू बाबा सभासद पति, दिनेश कश्यप, अशोक बाबू सैनी, सुमित अरोड़ा, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजीव सिंह, सर्वज्ञ चौहान, राम अवतार सिंह, गुरमीत सिंह आदि उपस्थित रहे।