*महिला को उधार के पैसे मांगने पड़ गये भारी दबंगों ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार और मार- पीट की।*
भास्कर न्यूज़ टुडे /आर के कश्यप (प्रधान संपादक)
मसवासी(रामपुर) क्षेत्र के एक गांव की महिला को अपने ही उधार के पैसे मांगने भारी पड़ गये दबंग व उसके परिवार ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट कर चोटिल कर दिया महिला ने मारपीट की तहरीर चौकी पुलिस को दी है अरमाना पत्नी यामीन निवासी घोसीपुरा ने कुछ दिनो पहले अपने पड़ोसी जफीरा को ईटे बेची थी । लेकिन जफीरा ने महिला के ईटो के छः हजार रूपए नही दिये बृहस्पतिवार को अरमाना ने दिये ईटो के रूपए मागे तो जफीरा महिला के साथ गाली-गलौच करने लगा जब महिला ने गाली-गलौच करने का विरोध किया तब जफीरा व उसकी पत्नी व बेटे अर्श ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया महिला अरमाना ने जफीरा, तबस्सुम ,व अर्श के खिलाफ नाम जद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं ।