*बुल्डोजर कार्रवाई के डर से नहर पर फैले अतिक्रमण को कब्जाधारियों ने ध्वस्त करने की कवायद शुरू*

Loading

*बुल्डोजर कार्रवाई के डर से नहर पर फैले अतिक्रमण को कब्जाधारियों ने ध्वस्त करने की कवायद शुरू*

*सिंचाई व राजस्व टीम ने निरीक्षण कर एक सप्ताह के अंदर नहर को पूर्ण रूप से कब्जामुक्त बनाने को चेताया*

👉भास्कर न्यूज़ टुडे /आर के कश्यप🙏 प्रधान संपादक🙏

बिलासपुर।दायीं धीमरी नहर पर से अवैध कब्जा हटने लगा है।कब्जाधारियों ने बुल्डोजर कार्रवाई के डर से खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है।नगरीय वार्ड टांडा हुरमतनगर में आबादी के बीच से गुजरने वाली इस नहर पर कुछ लोगों ने अस्थाई और पक्के निर्माण कर रखे थे।समाजसेवी मोहम्मद इमरान ने इस मामले में उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा था।उन्होंने नहर को कब्जामुक्त कराने और सफाई की मांग की थी।सिंचाई विभाग ने जांच में 14 लोगों के अतिक्रमण की पहचान की। इन जगहों पर लाल निशान लगाए गए। सभी कब्जाधारियों को नोटिस भेजकर अतिक्रमण खुद हटाने को कहा गया। बृहस्पतिवार को कब्जाधारियों ने अवैध निर्माण तोड़ना शुरू कर दिया। सिंचाई विभाग के एसडीओ नंद लाल आर्य ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने कार्रवाई की रिपोर्ट डीएम को भेजी है।एसडीओ ने कब्जाधारियों को एक सप्ताह का समय दिया है।इस दौरान नहर को पूरी तरह खाली करना होगा।ऐसा नहीं होने पर बुल्डोजर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता अजलम हुसैन, जिलेदार विवेक सक्सेना, सींचपाल शुऐब खान और लेखपाल रिजवान अली मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर