
*किसानों ने भारत- पाक युद्ध के नायक वीर अब्दुल हमीद का जन्मदिन केक काटकर कर मनाया*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
बिलासपुर:भारतीय किसान यूनियन भानु- गुट के कार्यकर्ताओं ने भारत- पाक 1965 युद्ध के नायक शहीद अब्दुल हमीद का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और केक भी काटा वीर अब्दुल हमीद एक अदम्य वीर सैनिक थे जिन्होंने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में असाधारण वीरता का प्रदर्शन करते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया और मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किए गए । उन्होंने अकेले ही 8 पाकिस्तानी टैंकों को नष्ट कर दिया था जिससे भारतीय सेना का मनोबल बड़ा और दुश्मन की रणनीति ध्वस्त हुई ।मोहल्ला भट्टी टोला स्थित कार्यालय पर मंगलवार को संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्रित हुए । वारसी ने कहा देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए ऐसे वीर योद्धाओं की आज भी आवश्यकता हैं ।
उनके अदम्य साहस और देश के प्रति बलिदान के लिए उन्हें मरणोपरांत भारत का सर्वोच्च सैन्य सम्मान, परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया । यह पुरस्कार उनकी पत्नी रसूलन बीबी ने 26 जनवरी 1966 को ग्रहण किया था ।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी, आसिम रजा एडवोकेट, अहकाम मिर्जा, मुराद खान, कामिल पाशा, गुफरान, इमरान खान, नादिर , अशोक लूथरा ,सय्यद जावेद अली, मिंटू मियां, मुबारक हसन, खुर्शीद एडवोकेट, कमरुद्दीन अली और जान मोहम्मद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

 
									 
	 
			

























 
			 
			