*मुख्य विकास अधिकारी ने डायलिसिस यूनिट का किया औचक निरीक्षण।*

Loading

*मुख्य विकास अधिकारी ने डायलिसिस यूनिट का किया औचक निरीक्षण।*

👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏

रामपुर : मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल ने जिला अस्पताल में स्थापित डायलिसिस यूनिट का औचक निरीक्षण किया।

👉निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि डायलिसिस यूनिट का संचालन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं मै० एस्केग संजीवनी प्रा०लि०, कोलकाता द्वारा अनुबन्ध के आधार पर पी०पी०पी० (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर किया जाता है।

👉निरीक्षण में डायलिसिस यूनिट में साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई। डायलिसिस वार्ड के एक कोने में पुरानी रद्दी/फाईलें आदि रखी पाई गई, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने फाइलें हटाने तथा साफ-सफाई सुचारू रूप से कराये जाने के निर्देश दिये।

👉निरीक्षण के समय यूनिट पर 02 जी०एन०एम० तथा 02 डायलिसिस डिप्लोमाधारक उपस्थित मिले, जानकारी करने पर अवगत कराया गया कि चिकित्साधिकारी शाम 04 से 05 बजे के बीच मिलते है तथा वह मुरादाबाद से आते हैं। इस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि यूनिट पर अपने एक चिकित्साधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करते हुए डायलिसिस यूनिट का रोस्टर बनाकर निरीक्षण करने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करें।

👉यूनिट पर उपस्थित स्टाफ द्वारा यूनिट के चिकित्साधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कराई गई, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मेडिकल ऑफिसर को दो दिन का समय देते हुये निर्देशित किया गया कि यूनिट की समस्त व्यवस्थाओं में सुधार करायें। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को निरीक्षण के समय पाई गई कमियों के सम्बन्ध में नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया।

👉डायलिसिस यूनिट पर उपस्थित स्टाफ से डायलिसिस मशीनों तथा डायलिसिस के सम्बन्ध में जानकारी करने पर कोई संतोषजनक जबाव नहीं मिला। यूनिट में एडमिट मरीजों से उनके इलाज के सम्बन्ध में जानकारी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर