*तुरैहा मछुआ समाज वीरांगना फूलन देवी पूर्व सांसद का जन्मदिन मनाया*

Loading

*तुरैहा मछुआ समाज ने वीरांगना फूलन देवी पूर्व सांसद का जन्मदिन मनाया*

👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏

रामपुर:👉 आज दिनांक 10-8-2025 दिन रविवार को सराए गेट स्थित बाबा रामस्वरूप तुरैहा की समाधि पर वीरांगना बहन फूलन देवी का जन्मदिन तुरैहा मछुआ समाज के तत्वाधान धाम में मनाया गया। जिला अध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने 10 अगस्त रविवार को सराए गेट स्थित बाबा रामस्वरूप तुरैहा की समाधि पर वीरांगना बहन फूलन देवी का जन्मदिन तुरैहा मछुआ समाज के तत्वाधान में मनाया गया। जिला अध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर जन्मदिन मनाया
। इसके बाद उन्होंने कहा कि समाज के लोग आज भी पूर्व सांसद बहन फूलन देवी विश्व की चतुर्थ व भारत पहले साहसी महिला अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली महिलाओं की प्रेरणा फूलन देवी जी का आज जन्मदिन है। अत्यधिक अत्याचार सहते हुए एक वीरांगना ने जिस तरह सामाजिक न्याय की योद्धा बनकर अपने शत्रुओं का विनाश किया, ऐसी ही वीरांगना की जरूरत आज हमारी समाज की महिलाओं को है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने केंद्र सरकार से बहन फूलन देवी की हत्या की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की। इस मौके पर जिला महामंत्री राम सिंह तुरैहा एडवोकेट, विनोद कुमार सभासद, अजय प्रधान, प्रीतम तुरैहा, रामगोपाल पंडित जी, रामकिशोर, मुरारी लाल, अर्जुन कुमार, हरिशंकर, गोविंद राम, बालकिशोर, धर्म सिंह, जबर सिंह, अरविंद राज, मेवीरिम, अगनलाल, पवन कुमार, जावेश राम, विक्रम सिंह, किशन लाल, बाबूराम, आदि मौजूद रहे।।मार तुरैहा ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर जन्मदिन मनाया
। इसके बाद उन्होंने कहा कि समाज के लोग आज भी पूर्व सांसद बहन फूलन देवी विश्व की चतुर्थ व भारत पहले साहसी महिला अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली महिलाओं की प्रेरणा फूलन देवी जी का आज जन्मदिन है। अत्यधिक अत्याचार सहते हुए एक वीरांगना ने जिस तरह सामाजिक न्याय की योद्धा बनकर अपने शत्रुओं का विनाश किया, ऐसी ही वीरांगना की जरूरत आज हमारी समाज की महिलाओं को है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने केंद्र सरकार से बहन फूलन देवी की हत्या की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की। इस मौके पर जिला महामंत्री राम सिंह तुरैहा एडवोकेट, विनोद कुमार सभासद, अजय प्रधान, प्रीतम तुरैहा, रामगोपाल पंडित जी, रामकिशोर, मुरारी लाल, अर्जुन कुमार, हरिशंकर, गोविंद राम, बालकिशोर, धर्म सिंह, जबर सिंह, अरविंद राज, मेवीरिम, अगनलाल, पवन कुमार, जावेश राम, विक्रम सिंह, किशन लाल, बाबूराम, आदि मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर