*मुख्यमंत्री शहरी योजना का 170 एकड़ में विस्तारित प्रथम आवासीय योजना का मिलेगा जनपद वासियों को लाभ*

Loading

*मुख्यमंत्री शहरी योजना का 170 एकड़ में विस्तारित प्रथम आवासीय योजना का मिलेगा जनपद वासियों को लाभ*

*आवासीय योजना जिसमें भमरौआ, ताशका, बढ़पुरा, शर्की, एवं पहाड़ी गेट गांव शामिल*

✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏

जनपद रामपुर : 👉 आवास आयुक्त बलकार सिंह ने गुरुवार को अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के साथ जनपद रामपुर में मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण एवं नवीन शहर विकास योजनाओं तथा आवास विकास परिषद की आरक्षित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया।
जनपद में प्रस्तावित लगभग 170 एकड़ में विस्तारित प्रथम आवासीय योजना जिसमें भमरौआ, ताशका, बढ़पुरा, शर्की एवं पहाड़ी गांव शामिल हैं और 264 एकड़ की दूसरी आवासीय योजना जिसमें भमरौआ व पहाड़ी गांव शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त उन्होंने एक अन्य 15 एकड़ भूमि का निरीक्षण किया, जिस पर शीघ्र ही आवासीय कॉलोनी विकसित करने की कार्यवाही प्रस्तावित है।
इन योजनाओं के माध्यम से जनपद रामपुर का सुनियोजित एवं सतत विकास सुनिश्चित होगा और रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि./रा. संदीप कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी मोनिका सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर