*एसएसपी ने शुक्रवार की परेड का आयोजन कर जवानों की फिटनेस,क्षमता तथा दक्षता का किया आंकलन*

Loading

*एसएसपी ने शुक्रवार की परेड का आयोजन कर जवानों की फिटनेस,क्षमता तथा दक्षता का किया आंकलन*

*वैपन हैंडलिंग में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर 2 महिला कर्मियों को दिया नगद पुरस्कार*

*जवानों से कहा weapon हैंडलिंग में बने निपुण,हर परिस्थिति के लिए रहें तैयार*

✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏

नैनीताल। 👉एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टी.सी द्वारा पुलिस लाईन में शुक्रवार की परेड का आयोजन किया गया।इस दौरान परेड में जवानों की ड्रिल,शारीरिक क्षमता,दक्षता और weapon हैंडलिंग का आंकलन किया गया।परेड के दौरान नैनीताल पुलिस के सभी संवर्गों–थानों,पुलिस लाईन,फायर सर्विस, सीपीयू,परिवहन शाखा के जवानों को परेड ड्रिल करवाई गई।महिला,पुरूषों तथा यातायात की अलग–अलग टोली बनाकर weapon हैंडलिंग का अभ्यास कराया गया।weapon हैंडलिंग में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर महिला आरक्षी रेखा निखुरपा एवं किरन मेहता को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।उन्होने कहा कि पुलिस फोर्स में सभी कर्मचारियों को weapon हैंडलिंग में दक्षता होनी चाहिए।किसी भी परिस्थिति के लिए हमेशा तैयार रहें।फोर्स में हर जवान को मजबूत होना चाहिए़।महिलाएं अपने आपको कमजोर न बनाएं, मजबूत हौंसला रखें एवं शस्त्रों के बारे में पूर्ण जानकारी रखें।परेड के दौरान सभी प्रभारियों को आवंटित सरकारी वाहनों के लॉग बुक,उनके फिटनेस एवं मेंटीनेंस का जायजा लिया गया।संबंधित प्रभारियों/उनके वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा मानकों के अनुरूप वाहनों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए।इसके उपरांत एसएसपी नैनीताल ने पुलिस लाइन के मेस का भ्रमण किया।मैस प्रभारी को जवानों के लिए सीजनल सब्जी एवं शुद्ध पहाड़ी व्यंजन बनाने के निर्देश दिए गए।उक्त परेड में एसपी नैनीताल डॉ.जगदीश चंद्र, एसपी हल्द्वानी,मनोज कत्याल सीओ हल्द्वानी,अमित कुमार,सीओ रामनगर सुमित पांडे,सीओ नैनीताल रविकांत सेमवाल,प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन हरकेश सिंह सहित सभी थाना,चौकी,शाखा प्रभारी व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर