

![]()
*नैनीताल पुलिस की सभी आगंतुकों एवं श्रद्धालुओं से अपील*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
नैनीताल।👉पुलिस द्वारा सभी आगंतुकों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जनपद नैनीताल के कुछ स्थानों में यातायात डाइवर्जन लागू किया गया है। बुधवार को जनपद नैनीताल के एसपी ट्रैफिक डा.जगदीश चंद्र ने विशेष अपील करते हुए बताया कि कुछ लोगों द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही है कि पुलिस द्वारा वाहन और व्यक्ति को नैनीताल जाने से रोका जा रहा है,इन अफवाहों का नैनीताल पुलिस खंडन करती है।किसी भी व्यक्ति या वाहन को नहीं रोका जा रहा है।नैनीताल पुलिस आपका स्वागत करती है और आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है।सभी आगंतुकों एवं श्रद्धालुओं से अपील है कि कृपया अपनी यात्रा प्लान करने से पूर्व यातायात डाइवर्जन का भली भांति अध्ययन कर लें और नैनीताल के पर्यटन का लुफ्त उठाएं। उन्होंने कहा किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी या रूट अपडेट के लिए नैनीताल पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफार्मो अथवा पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 05942–235847/9411112979 पर संपर्क करें।
