*चोरी की बाइक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*
*बिलासपुर में हो रही लगातार चोरी से लोग हो रहे परेशान*
भास्कर न्यूज टुडे/ आर के कश्यप की रिपोर्ट
बिलासपुर।एक पैथॉलाजी के बाहर से चोरी हुई बाइक को बरामद कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया है।सोमवार को कोतवाली में तैनात कस्बा चौकी प्रभारी ललित कुमार के नेतृत्व में जीरो प्वॉइंट से पहले अमरूद की बगिया के पास अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रहे थें इस दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को रूकने का इशारा किया गया तो,वह भागने का प्रयास करने लगे तभी पुलिस कर्मियों ने उन्हें दौड़ लगाकर धर-दबोच लिया और बाइक के दस्तावेज आदि दिखाने पर उक्त दोनों ने बाइक एक पैथॉलाजी लैब के बाहर से चोरी करना स्वीकार किया।पकड़े गए लोगों में रंजीत सिंह पुत्र भूपराम निवासी रेहानाबाग थाना बहेड़ी हाल निवासी चड्ढा पेपर मिल जबकि मुनीश सिंह पुत्र बीरपाल निवासी नवीनगर थाना बंडा शाहजहांपुर हाल निवासी चड्ढा पेपर मिल के बताए जाते हैं।चौकी प्रभारी ने बताया कि पैथॉलाजी लैब के बाहर से चोरी हुई बाइक की वादी ने रविवार को तहरीर सौंप रिपोर्ट लिखाई थी, सीसीटीवी कैमरों में भी उक्त दोनों अभियुक्त कैद हुए थें।दोनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।