
*विद्युत विभाग में लगातार हो रही कथित अवैध वसूली के खिलाफ बिजलीघर में किसानों का धरना*
*एक्सीईएन को बंधक बनाकर धरनास्थल पर बैठाया, आश्वासन मिलने पर सौंपा ज्ञापन*
भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप (प्रधान संपादक)
बिलासपुर।विद्युत विभाग की कथित अवैध वसूली के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बिजलीघर में धरना प्रदर्शन किया।जिला प्रवक्ता सरदार मंजीत सिंह अटवाल के नेतृत्व में किसान जुलूस की शक्ल में बिजलीघर पहुंचे।प्रदर्शन के दौरान किसानों ने एक्सीईएन करमवीर सिंह को धरनास्थल पर बैठने को मजबूर किया।जिला प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि गोदी बिजलीघर में तैनात जेई उपभोक्ताओं से अवैध वसूली कर रहा है।सुविधा शुल्क न देने पर उपभोक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की धमकी दी जाती है।एक विशेष मामले में ग्राम पईपुरा के एक निवासी के खिलाफ दो दिन पहले ही विभाग द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई।इस मामले में विभाग के एक अधिकारी ने 25,000 रुपए की मांग की थी।किसानों ने संविदा कर्मियों पर मीटर रीडिंग के नाम पर अवैध वसूली और महिलाओं से अभद्र व्यवहार का भी आरोप लगाया।साथ ही फूंके हुए ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की।साढ़े तीन घंटे चले धरने के बाद एक्सीईएन ने आरोपी जेई को हटाने और सुविधा शुल्क मामले की जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त कर एक्सीईएन को ज्ञापन सौंपा।प्रदर्शन में सुखविंदर सिंह, कमरूद्दीन,नरप्रीत सिंह, गुलजार सिंह,अवतार सिंह समेत कई किसान नेता मौजूद रहे।

 
									 
	 
			

























 
			 
			