*RSS के महासचिव होसबाले के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने की शिकायत*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
दिल्ली:- दत्तात्रेय होसबाले ने 26 जून को दिल्ली में डॉ०. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तावना के सोशलिस्ट-सेक्युलर शब्दों पर ध्यान दिया था ।
यूथ कांग्रेस ने बेंगलुरु में *आरएसएस* के महासचिव होसवाले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है शिकायत में आरोप लगाया गया है कि होसवाले ने प्रस्तावना में सोशलिस्ट और सेक्युलर शब्द को हटाने की बात कही थी ।
युवा कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष श्रीधर,को अध्यक्ष समृद्ध हेगड़े ने आरोप लगाया यह सिर्फ एक वैचारिक टिप्पणी नहीं है बल्कि यह संविधान की मूल भावना को कमजोर करने का प्रयास है
श्रीधर ने पत्र में लिखा कि इस तरह से सार्वजनिक बयान लोकतांत्रिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाता है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए ।
होसवाले ने कहा था कि मूल संविधान में सोशलिस्ट और सेक्युलर शब्द नहीं थे ।इमरजेंसी के समय इसे जोड़ दिया गया था तो क्या वह शब्द संविधान में रहना चाहिए ।इस पर विचार होना चाहिए ।
होसबाले ने कहा “जिन लोगों ने संविधान की हत्या की,वे आज उसकी प्रति लेकर घूम रहे हैं आज तक उन्होंने देश से माफी नहीं मांगी है।”