*प्लास्टिक बैग मुक्त अभियान चलाकर कपड़े के बैग वितरित किए*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
रामपुर। शहर को साफ सुथरा और पॉलिथीन बैग मुक्तअभियान चलाकर रामपुर की जनता को जागरूक किया जिसकी शहर में प्रशंसा की गई । पॉलिथीन का प्रयोग साफ सफाई व्यवस्था में सबसे बड़ी रुकावट बनता जा रहा है जिसकी वजह से नालियों का साफ कर पाना बहुत मुश्किल हो पाता है । शहर नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया। बृहस्पतिवार को चेयरपर्सन सना मामून के नेतृत्व में बाजारों,मोहल्लों और वार्डों में जाकर डोर-टू-डोर जूट व कपड़े के थैले वितरित किए गए।1 से आगामी 12 जुलाई तक चलने वाले “प्लास्टिक उन्मूलन महाअभियान” के तहत नगर क्षेत्र में यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।सना मामून ने लोगों से अपील की कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें क्योंकि यह पर्यावरण के लिए अत्यंत घातक है।सना मामून ने कहा – “प्लास्टिक नदियों, जलाशयों और भूमि को प्रदूषित करता है। आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य देने के लिए हमें आज से ही अपने व्यवहार में बदलाव लाना होगा।” इस अवसर पर लोगों को कपड़े के थैले भी वितरित किए गए और यह समझाया गया कि किस प्रकार कपड़े या जूट के थैले प्लास्टिक का बेहतर विकल्प हैं।बैठक में मुख्य सफाई खाद निरीक्षक दिलशाद हुसैन, द्वारका नाथ, देवेंद्र गौतम व अविनाश कुमार उपस्थित रहे।समाजसेवी मामून शाह खान, सय्यद फैसल हसन, साथ ही कई सभासद जैसे सुमित,शावेज़ अंसारी,फहीम,नावेद कुरैशी,शादाब अंसारी आदि शामिल रहे।