*ग्रीनवुड स्कूल रामपुर में छात्र संसद का भव्य गठन समारोह आयोजित*
*चुनें गए प्रतिनिधियों को सौंपा दायित्व*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
रामपुर।शहर के ग्रीनवुड स्कूल में बृहस्पतिवार को छात्र और छात्राओं की छात्र संसद का औपचारिक गठन किया गया।इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में भव्य समारोह का आयोजन हुआ,जिसमें प्रतिभाशाली छात्रों का चुनाव विभिन्न जिम्मेदार पदों के लिए किया गया।स्कूल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बच्चों को बैज एवं ध्वज देकर सम्मानित किया और कार्य के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल डायरेक्टर शाहिद खान ने की।उनके साथ ज्वाइंट डायरेक्टर समीना खान, प्रधानाचार्य एन. के. तिवारी और उप-प्रधानाचार्य शकील अहमद मंचासीन रहे। उन्होंने सभी चुने गए छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें नेतृत्व की भावना से कार्य करने की प्रेरणा दी।इस मौके पर पूरे विद्यालय परिसर में उत्साह और गर्व का वातावरण देखने को मिला।छात्र संसद में चयन की प्रक्रिया बेहद प्रतिस्पर्धी रही।हर विद्यार्थी का सपना था कि उसे एक जिम्मेदार पद मिले।कठिन चयन प्रक्रिया के बाद विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा और योग्यता के अनुसार चुना गया।इस अवसर पर एहतेराम अली, मुर्तजा खान, उबैद खान, फैज़ान खान, शकील अंसारी, और फिरोज हैदर सहित तमाम शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।