*2 जुलाई से 30 अक्टूबर तक छात्र द्वारा रजिस्ट्रेशन/ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
रामपुर।वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूर्वदशम् कक्षा 9-10 दशमोत्तर छात्रवृत्ति कक्षा 11-12 योजना के अन्तर्गत शिक्षण संस्थानों को मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होने,अन्य पिछड़ा वर्ग के उच्च कक्षाओं में अध्यनरत छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए जाने एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा अग्रेत्तर प्रक्रियात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु समय सारणी निर्गत की गई है।जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि 1 जुलाई से 5 अक्टूबर तक शिक्षण संस्था द्वारा मास्टर डाटाबेस तैयार किया जाना है।जारी समय सारणी के अनुसार 2 जुलाई से 15 अक्टूबर, 2025 तक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन का कार्य किया जाएगा।2 जुलाई से 30 अक्टूबर तक छात्र द्वारा रजिस्ट्रेशन/ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण की जानी है।उन्होंने बताया कि 3 जुलाई से 4 नवम्बर तक हार्ड कॉपी छात्र द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थान में जमा किया जाना है और 3 जुलाई से 6 नवम्बर तक शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।