*रामपुर जिले में ट्रांसफर पॉलिसी भ्रष्टाचार की शिकार*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
स्वार।रामपुर जिले में जिला पंचायत राज अधिकारी ने जिले में कई ब्लॉकों से पंचायत सचिवों का ट्रांसफर किया था जो एक ही ब्लॉक में लंबे समय से जमे बैठे थे,यहां उनकी अच्छी खासी पकड़ हो चुकी थी,इसी लिए शासन की नीति के अनुसार ट्रांसफर पॉलिसी हर साल लागू होती है,जो इस बार भी हुई,लेकिन पंचायत सचिवों का ट्रांसफर तो हुआ लेकिन किसी ने भी अभी तक रिलीव नहीं किया, अरे करेंगे भी क्यों क्योंकि जिनका ट्रांसफर हुआ है,उनका सिक्का बोलता है उस ब्लॉक में आखिर देखना दिलचस्प यह होगा कि यह सचिव या तो रिलीव होंगे या शासन की ट्रांसफर नीति को भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा देंगे।