*केमरी में सरकारी भूमि पर निर्माण कराई गई 57 दुकानें जमींदोज*
*रविवार की रात 39 और सोमवार की शाम 18 दुकानों पर प्रशासन ने चलवाया बुल्डोजर*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/आर के कश्यप🙏प्रधान संपादक🙏
बिलासपुर/केमरी।सरकारी भूमि पर निर्माण कराई गई करीब 57 दुकानों पर प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है।दो दिन चली इस बड़ी कार्रवाई से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।तहसील के नगर पंचायत केमरी कस्बे में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराई गई पर प्रशासन ने बुल्डोजर चलवा दिया।रविवार की रात में करीब 39 दुकानों और फिर सोमवार की शाम 18 दुकानों को ध्वस्त किया गया।इस बड़ी कार्रवाई से दुकानदारों में एकाएक हड़कंप मच गया।ज्ञात हो कि बीती शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन ने केमरी में उद्यान विभाग व पीडब्ल्यूडी की भूमि पर बनी 92 व एक मदरसे को चिह्नित कर लाल निशान लगाया था। साथ ही दुकानदारों को तीन दिन के भीतर दुकानें खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया था। अल्टीमेटम के बाद मदरसा कमेटी ने शनिवार की रात जेसीबी लगाकर स्वयं ही मदरसे को ध्वस्त कर लिया था,जबकि दुकानदारों ने खुद ही दुकानें खाली करनी शुरू कर दी थी। रविवार देर-रात प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मिलक-बिलासपुर रोड पर अवैध रूप से बनी करीब 39 दुकानों पर बुल्डोजर चलवाकर दुकानों को ध्वस्त करा दिया।सोमवार की शाम जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के साथ केमरी पहुंचें और प्रशासनिक टीम द्वारा की गई कार्रवाई का जायजा लिया।इस दौरान डीएम ने बताया कि ईओ राजेंद्र प्रसाद की देखरेख में नगर पंचायत की टीम ने यह कार्रवाई की गई है,और आगे भी जारी रहेगी।