*छात्रावास में आवासीय सुविधा हेतु छात्र 31 जुलाई तक करें आवेदन।*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
रामपुर: जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने बताया कि राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों में आवासीय सुविधा हेतु एटीएस परिसर में 48 शैय्या क्षमता के 02 (बालक) छात्रावास एवं 48 शैय्या क्षमता का 01 (बालिका) छात्रावास रोशनबाग में संचालित हैं। छात्रावासों की उपलब्ध क्षमता में 70 प्रतिशत अनुसूचित जाति/जनजाति व 30 प्रतिशत पिछड़ें वर्ग व सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राएं जो गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आते हैं, 25 रूपये मासिक शुल्क पर छात्रावास में प्रवेश ले सकते हैं। छात्रावासों में प्रवेश के लिए पूर्व आवासित छात्र-छात्राओं एवं विकलांग छात्र-छात्राओं को वरीयता दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि जनपद स्थित डिग्री कालेजों, राजकीय पालीटेक्निक, राजकीय आई टी आई, इण्टर कालेजों में संस्थागत नियमित रूप से अध्यनरत् पात्र छात्र-छात्राएं छात्रावासों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस सम्बन्धित छात्रावास अधीक्षक कार्यालय/जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक निशुल्क प्राप्त/जमा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र संबंधित छात्रावासों में पूर्ण रूप से भरे एवं आवश्यक प्रपत्रों सहित जमा करने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित है। छात्रावास में प्रवेश हेतु छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पोर्टल https://uphms.in पर दस्तावेजों को अपलोड कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा-जैसे नवीनतम फोटो, जाति प्रमाण पत्र, वार्षिक आय प्रमाण पत्र, सामान्य वर्ग हेतु नहीं, विद्यालय, संस्थान, विश्वविद्यालय द्वारा जारी फीस रसीद, आईकार्ड, प्रमाण पत्र, विद्यालय, संस्थान, विश्वविद्यालय से स्थाई निवास की दूरी का प्रमाण पत्र, ग्राम प्रधान, सभासद, जनप्रतिनिधि द्वारा जारी अथवा निवास प्रमाण पत्र, छात्र-छात्रा के हस्ताक्षर एवं पिता-माता, अभिभावक के हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे।
उन्होंने बताया कि सत्र 2025-26 के लिऐ नवीन आवेदन/नवीनीकरण छात्र-छात्राओं द्वारा स्वयं पोर्टल https://uphms.in पर ऑनलाइन किया जा सकेगा तथा ऑनलाइन करने के उपरान्त आवेदन पत्र की हार्डकॉपी सम्बन्धित छात्रावास में 31 जुलाई 2025 तक जमा करना अनिवार्य होगा।