*प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण ने सद्भावना केंद्र का किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों की तकनीकी जांच कराने के निर्देश।*

Loading

*प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण ने सद्भावना केंद्र का किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों की तकनीकी जांच कराने के निर्देश।*

भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏

रामपुर: प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग संयुक्ता समद्दार ने अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत रामपुर शहर के पनवड़िया में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निर्माणाधीन सांस्कृतिक सद्भावना केंद्र का निरीक्षण किया।
प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल के साथ पूरे परिसर का भ्रमण किया और विभिन्न निर्माणाधीन भवनों की उपयोगिता के बारे में बारीकी से जानकारी ली।
उन्होंने कार्यकारी संस्था से सांस्कृतिक सद्भावना केंद्र के अंतर्गत प्रस्तावित कार्य एवं भौतिक प्रगति को लेकर भी जानकारी प्राप्त की।
प्रमुख सचिव ने कहा कि सांस्कृतिक सद्भावना केंद्र को तैयार करने में प्रयुक्त हो रही निर्माण सामग्री निर्धारित मानकों के अनुसार सही हो, इसके लिए निर्माण कार्य की तकनीकी समिति के माध्यम से जांच कराई जाए तथा परियोजना के सम्बन्ध में अवशेष धनराशि जारी करने के लिए शासन को पत्र भिजवाएं ताकि निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण हो सके।
इस दौरान उन्होंने सद्भावना केंद्र परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
सांस्कृतिक सद्भावना केंद्र का करीब 90 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। यह स्थानीय कारीगरों, उद्यमियों और व्यवसायियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।
प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुसार इसमें ऑडिटोरियम, आर्ट गैलरी, बैंकेट हॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कैफेटेरिया और गेस्ट हाउस सहित विभिन्न महत्वपूर्ण भवन तैयार हो रहे हैं। इस पूरे सद्भावना केंद्र के तैयार होने के उपरांत प्रशिक्षण केंद्र, म्यूजिकल स्कूल, दस्तकारी उद्योग, वायलिन, चाकू, पतंग, कृषि उत्पादों तथा जरी वर्क आदि के प्रशिक्षण, प्रदर्शन एवं विक्रय जैसी गतिविधियों को गति मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर