*कृषि यंत्रों की ऑनलाईन बुकिंग हेतु ई-लाटरी के माध्यम से होगा लाभार्थियों का चयन*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/आर के कश्यप🙏 प्रधान संपादक🙏
रामपुर: 👉उप कृषि निदेशक राम किशन सिंह ने बताया कि कृषि यंत्रों की ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया में जिन कृषि यंत्रों में लक्ष्य से अधिक बुकिंग हुई है, उनमें लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जायेगा।
ई-लाटरी प्रक्रिया जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष 08 अगस्त, 2025 को अपरान्ह 12ः30 बजे विकास भवन सभागार में सम्पन्न करायी जायेगी।
उन्होंने बताया कि कस्टम हायरिंग सेन्टर एवं कृषि ड्रोन के अतिरिक्त अन्य सभी कृषि यंत्रों की ई-लॉटरी करायी जायेगी।
उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिन यंत्रों में लक्ष्य की सीमा तक बुकिंग हुई है, उन समस्त कृषकों की बुकिंग कन्फर्म की जा चुकी है, इसलिए उनके लिए ई-लाटरी की आवश्यकता नहीं है। ई-लाटरी व्यवस्था में लक्ष्य के अनुरूप चयनित किए जाने वाले लाभार्थियों की संख्या के अतिरिक्त लक्ष्य का 300 प्रतिशत तक क्रमवार प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी। लक्ष्य की सीमा तक चयनित लाभार्थी द्वारा निर्धारित समयावधि में यंत्र क्रय न करने की दशा में अवशेष लक्ष्यों के सापेक्ष ई-लाटरी द्वारा तैयार प्रतीक्षा सूचना के क्रम में लाभार्थियों का चयन किया जायेगा।
ई-लाटरी में चयनित न होने वाले सम्बन्धित कृषक को जमानत धनराशि अधिकतम छः माह में कृषि निदेशालय द्वारा वापस कर दी जायेगी। आवेदन के समय कृषक द्वारा जमा की गयी टोकन धनराशि को टोकन बुक करते समय फीड किए गए बैंक खाता विवरण अथवा विभागीय पोर्टल पर कृषक के पंजीकृत बैंक खाते में निदेशालय द्वारा वापस की जायेगी।