*उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी के दौरान 02 को कारण बताओ नोटिस व 01 का प्राधिकार पत्र निलंबित।*
भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
रामपुर: जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने जनपद के विभिन्न उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने धमौरा स्थित मै० राहुल पेस्टीसाइड्स, मै० शीतल फर्टीलाइजर्स, मिलक स्थित मै० विपुल खाद भण्डार, मै० औधानिक उत्पादन केन्द्र और मै० एग्रो किसान खाद भण्डार का निरीक्षण किया।
इस दौरान दो प्रतिष्ठानों पर रेट बोर्ड अधूरा पाया गया जिस पर जिला कृषि अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया और धमौरा स्थित मै० एम.ए. फार्मर सर्विस सेंटर के विक्रेता द्वारा प्रतिष्ठान बंद करके भागने पर दिये गये उर्वरक प्राधिकार पत्र को निलम्बित करने की कार्यवाही की गयी । जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा की इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है ।