*अवैध मदिरा के निर्माण व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जनपद में चलाया गया विशेष प्रवर्तन अभियान।*
भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
रामपुर:👉 जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि अवैध मदिरा के निर्माण व बिक्री पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए शासन के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान व उत्तराखंड राज्य में आगामी पंचायती चुनाव के दृष्टिगत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 बिलासपुर प्रफुल्ल कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम मुरादाबाद, उत्तराखंड आबकारी टीम व स्थानीय पुलिस टीम के साथ उत्तराखंड राज्य की सीमा पर स्थित ग्राम कोटा अलीनगर में छापेमारी की कार्यवाही की गयी।
अभियान में 01 प्लास्टिक के जरीकैन में लगभग 50 ली० स्प्रिंट, लगभग 0.5 ली० केरोमल, मैक्डावल ब्राण्ड के 375 एमएल धारिता के फॉर सेल इन उत्तराखण्ड के लेबल लगे हुए कुल 16 भरे हुए नकली बोतलें, मैक्डावल ब्राण्ड की हॉफ की 10 खाली शीशी, आरएस की हॉफ की 11 खाली शीशी, मैक्डावल के पौव्वे के 90 खाली शीशी , आईबी के 5095 ढक्कन, मैक्डावल ब्राण्ड के 540 ढक्कन, आरएस के 210 ढक्कन और 12 पेटी बनाने हेतु गत्ता व 02 अदद टच स्क्रीन मोबाईल फोन बरामद किये गये।
अवैध मदिरा के कारोबार में संलिप्त पाये गये अभियुक्तों आकाश दीप पुत्र सरवन्त सिंह व अन्य के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
जिला आबकारी अधिकारी ने जनपद में तैनात समस्त आबकारी निरीक्षकों को अपने क्षेत्र में चेकिंग व प्रवर्तन कार्य करने और क्षेत्र में स्थित देसी शराब, कंपोजिट शॉप व मॉडल शॉप पर निरंतर जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समस्त आबकारी निरीक्षकों को क्षेत्र में और अधिक सतर्कता बरतने के लिए भी निर्देशित किया है।