*राज्यमंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक*
*विद्युत आपूर्ति से जुड़ी कमियों को दुरुस्त कराने के दिये निर्देश*
भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
रामपुर: 👉प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा और अनुसंधान बलदेव सिंह औलख ने रामपुर शहर स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान उन्होंने विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे विद्युत कटौती की समस्या का समाधान कराएं तथा जर्जर विद्युत लाइनें एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से दुरुस्त कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों, शहरी क्षेत्रों और किसानों को सिंचाई के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएं।
किसान और आमजन के द्वारा विद्युत आपूर्ति को लेकर जो शिकायतें की जा रही हैं उनके लिए विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदार हैं। सभी अधिशासी अभियंता विद्युत उपकेंद्र स्तर के एसडीओ और जेई की सक्रियता एवं उनके कार्यों की भी मॉनीटरिंग करें। विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत बिल और विद्युत आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों के समाधान को लेकर भी उन्होंने गंभीरता बरतने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।