*सावन मास के अंतिम सोमवार के दृष्टिगत 02 व 04 अगस्त को विद्यालयों में अवकाश घोषित।*
भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
रामपुर: 👉 जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने सावन मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर जाम की स्थिति व अन्य अप्रिय घटना न हो इसके दृष्टिगत जनपद के शहरी क्षेत्र एवं जनपद से गुजर रहे राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग से दो किलोमीटर की दूरी के समस्त माध्यमिक शिक्षा/ बेसिक शिक्षा (समस्त बोर्ड के कक्षा नर्सरी से कक्षा-12 तक) हिन्दी अंग्रेजी माध्यम के राजकीय, परिषदीय प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालय, शासकीय तथा वित्तविहीन मान्यता प्राप्त समस्त विद्यालयों में 02 अगस्त, 2025 (दिन शनिवार) व 04 अगस्त, 2025 (दिन सोमवार) को अवकाश घोषित किया है।
इन दिवसों में शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों का भली-भाति निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।