
*जिला गन्ना अधिकारी ने स्वार स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति का किया निरीक्षण।*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप🙏 प्रधान संपादक🙏
रामपुर : 👉 जिला गन्ना अधिकारी शैलेश मौर्या ने तहसील स्वार स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति लि. का औचक निरीक्षण किया।
👉निरीक्षण के दौरान जिला गन्ना अधिकारी द्वारा यूरिया, नैनो, एनपीके आदि उर्वरकों का वितरण नियमानुसार होते पाया गया।
👉जिला गन्ना अधिकारी ने गन्ना किसानों से वार्ता की। खाद की आपूर्ति के संबंध में किसानों द्वारा बताया गया कि खाद की समुचित व्यवस्था है, आपूर्ति में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है।

 
									 
	 
			

























 
			 
			