*सहकारी समितियों द्वारा खरीफ फसल हेतु अबतक किसानों में 14667 मी. टन यूरिया उर्वरक का किया गया वितरण।*
*जनपद को 2658.51 मी. टन की इफ्को यूरिया उर्वरक की रैंक प्राप्त, सहकारी समितियों पर 3000 मी. टन यूरिया उपलब्ध।*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
रामपुर: 👉सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता डॉ. गणेश सहकारिता विभाग द्वारा खरीफ अभियान 2025-26 के अन्तर्गत सहकारी समितियों के माध्यम से 01 अप्रैल,2025 से अब तक कुल 14667.00 मी. टन यूरिया उर्वरक का प्रेषण कराते हुये किसानों को पीओएस मशीन के माध्यम से वितरण कराया गया है, जो कि गतवर्ष सेे अधिक है।
उन्होंने बताया कि जनपद को पुन: इफ्को यूरिया उर्वरक की 2658.51 मी. टन की रैंक प्राप्त हुई है, जिसका प्रेषण रैक प्वाइण्ट से सीधे सहकारी समितियों पर किया जा रहा है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय में सहकारी समितियों पर 3000 मी. टन यूरिया उपलब्ध है, जिसका वितरण सहकारी समितियों द्वारा किसानों को कराया जायेगा।
उन्होंने किसानों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। जनपद की प्रत्येक सहकारी समिति पर यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, जिसका वितरण नियमानुसार पीओएस मशीन के माध्यम से किसानों को किया जा रहा है।