*बिलासपुर में पुलिस द्वारा डिजिटल अरेस्ट एवं साइबर ठगी से बचाव व रोकथाम हेतु चलाया गया साइबर जागरूकता अभियान ।*
✍️भास्कर न्यूज टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
रामपुर: 👉 अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली के निर्देशानुसार आमजन में डिजिटल अरेस्ट एवं साइबर ठगी से बचाव एवं रोकथाम हेतु साइबर अपराध जागरूकता संबंधी विशेष अभियान चलाया जा रहा है । उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक, रामपुर विद्यासागर मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 26.08.2025 को थाना स्वार रामपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत मनु इंटर कॉलेज मधुपुरा तथा थाना बिलासपुर पुलिस द्वारा गुरु नानक इंटर कॉलेज बिलासपुर में छात्राओं को जागरुक कर साइबर अपराध के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसमें छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों एवं साइबर अपराध (डिजिटल अरेस्ट एवं साइबर ठगी से बचाव/रोकथाम आदि) के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा सोशल मीडिया पर किसी भी सूचना को बिना जाने/समझे शेयर न करने आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी ।