*बेसिक शिक्षा कल्याण समिति द्वारा शिक्षक सम्मान दिवस समारोह मनाया गया*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
बिलासपुर : 👉जिला रामपुर, (उत्तर प्रदेश) ने शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर मोहल्ला कायस्थान स्थित आर.पी.पब्लिक स्कूल में दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आयोजन किया गया पुष्प बरसाकर सबका ब्लॉक अध्यक्ष आर .के. दक्ष ने आए हुए सभी प्रबंधक साथियों का स्वागत किया और अपने गंतव्य में कहा कि शिक्षक ही समाज और देश की रीढ़ है। जनाब अतिकुर रहमान साहब ने
अपने संबोधन में सभी शिक्षक/ शिक्षिकाएं अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूरी ईमानदारी से करें क्योंकि शिक्षक ही देश की निर्माण की पहले ईट है।B.S.K. समिति के संरक्षक श्री अशर्फीलाल गंगवार जी ने हमारी समिति के सदस्य पदाधिकारी सभी एकजुट रहकर सभी स्कूल की समस्याओं का ध्यान देते हुए स्कूल हित में कार्य करेंगे ऐसा मेरा विश्वास है सभी प्रबंधक साथी एक ही जगह संगठित रहकर स्कूल की समस्याओं का निदान करेंगे और कहा आज का दिन बड़ा गौरवशाली है जो हम सब एक साथ हैं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की और आशीर्वाद दिया ब्लॉक महामंत्री नवल किशोर गुप्ता जी ने कहा शिक्षक मोमबत्ती की समान है जो स्वयं जल कर दूसरों को प्रकाश देते हैं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अपनी व्यक्तित्व का अधिक से अधिक विद्यार्थियों के हित में कार्य करेंगे ताकि देशहित में अच्छे कार्य कर सके जिससे हमारा देश उन्नति के राह पर अग्रसर हो कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजकुमार सैनी ने अपने संबोधन में कहा शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण में सदैव अग्रसर रहना होगा और अंत में आए हुए सभी प्रबंधक साथियों को धन्यवाद दिया बेसिक शिक्षा कल्याण समिति का इस शुभ अवसर पर विस्तार किया गया और सबको मनोनयन पत्र बांटे गए गणमान्य प्रबंधकों /शिक्षक /शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में सबका आभार व्यक्त किया उपस्थिति इस शुभ अवसर पर रियासत मियां ,राजेंद्र लूथरा ,शिशुपाल गंगवार, ज्ञानी राम मौर्य ,राजेंद्र ओमरे,सज्जाद हुसैन, जितेंद्र गंगवार , मारूफ पासा,देवेंद्र सैनी ,प्रकाश मंडल, रमनदीप कौर ,प्रिया अग्रवाल ,जिया उल रहमान जितेंद्र गंगवार आदि प्रबंधक साथी उपस्थित रहे।