*जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।*
*बीएसए को निर्देश यथाशीघ्र जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण की करायें कार्रवाई।*
*गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों और अनुपस्थित शिक्षकों पर होगी सख्त कार्यवाही, निर्देशों का पालन न करने वाले अधिकारी होंगे दंडित* …. जिलाधिकारी
✍️भास्कर न्यूज टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
जनपद रामपुर : 👉जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित न होने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए खण्ड विकास अधिकारियों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को स्वयं निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानक के अनुरूप निर्माण कार्य न होने या किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को लेकर जिलाधिकारी ने नियमित निरीक्षण, मूलभूत सुविधाओं की जांच तथा आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विद्यालयों में शिक्षक अनुपस्थित पाए जाने पर दोषी के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।इस दौरान उन्होंने ऐसे शिक्षकों पर की गई कार्यवाही की जानकारी भी ली।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि अवैध रूप से संचालित विद्यालयों एवं बिना अनुमति संचालित कक्षाओं को बंद कर सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि आरटीई के तहत ऐसे निजी विद्यालय जो पात्र बच्चों का नामांकन नहीं कर रहे हैं, उन्हें नोटिस जारी करें और हर हाल में नामांकन सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने बीएसए को यह भी निर्देश दिये कि यदि विद्यालय किसी पात्र छात्र का नामांकन न करे, तो उस विद्यालय के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसकी मान्यता समाप्त कर दी जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल, खण्ड विकास अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।