*यूपी में 8 PCS अफसरों के तबादले, दो IAS को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई*
*ADM मेरठ बलराम सिंह सिद्धार्थनगर के CDO बने*
भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप
योगी सरकार ने शुक्रवार को देर शाम दो सीनियर आईएएस अफसर को एडिशनल चार्ज दिए हैं ।वही 8 पीसीएसअफसर का ट्रांसफर हुआ है
सीनियर IAS अधिकारीअमित कुमार घोष को वर्तमान पद प्रमुख सचिव,सचिवालय प्रशासन विभाग के साथ प्रमुख सचिव,पशुपालन,दुग्ध विभाग एवं मत्स्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला हैं ।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद 8 मई को IAS अमित घोष को प्रमुख सचिवालय प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई थी । वे 1994 बेंच के आईएएस अधिकारी हैं । IAS अमित कुमार घोष मायावती सरकार में लखनऊ के जिला अधिकारी रह चुके हैं। साल 2017 के अगस्त महीने में सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण के पद पर तैनात रहे । अमित कुमार घोष को कार्यमुक्त कर दिया गया था । उन्हें केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनाती मिली थी । अमित कुमार घोष की कार्यशैली सख्त और निष्पक्ष प्रशासक की मानी जाती हैं ।
वहीं राजनीतिक पेंशन,नागरिक सुरक्षा तथा अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग की प्रमुख सचिव संयुक्ता को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार तथा लोक सेवा प्रबंधन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं निदेशक, प्रशासनिक सुधार के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ।
अमित कुमार घोष अपनी सख्त, ईमानदार और निष्पक्ष प्रशासक के लिए जाने जाते हैं ।